होमियोपैथिक चिकित्सक एसोसियेशन द्वारा से एक दिन के लिए क्लीनिक पर सेवाएं बंद रखने का निर्णय
शाहजहांपुर। कोलकत्ता में एक महिला डॉक्टर की गैंग रेप के बाद हत्या ने पूरे भारत को झिंझोड कर रख दिया है। अस्पताल में रेजिडेंट महिला डॉ के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या किया जाना शर्मनाक व अमानवीय कृत्य है । इसके विरोध में पूरे बंगाल ही नहीं पूरे देश मे सभी चिकित्सकों में रोष है जिसके लिए होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा भी एक दिन का बंद का आह्वान पूरे भारत मे किया जा रहा है।इसे देखते हुए शाहजहांपुर में भी होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा एक मीटिंग की गई जिसमें मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा जाना तय हुआ । होमियोपैथिक चिकित्सक एसोसियेशन द्वारा सर्व सम्मति से एक दिन के लिए क्लीनिक पर सेवाएं बंद रखने का निर्णय लिया गया है तथा इस अमानवीय कृत्य व जघन्य अपराध के लिए अपराधियों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर सज़ा की मांग की गई है।
इसके अतिरिक्त डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की भी माँग की गई है।
होम्योपैथिक एसोसिएशन इस अमानवीय तथा जघन्य अपराध की घोर निंदा करता है।
इस मीटिंग में डॉ रवि मोहन, डॉ विश्वनाथ रस्तोगी, डॉ प्रणव चौधरी, डॉ गौरव कौशल, डॉ राखी चैटर्जी, डॉ महेन्द्र, डॉ मलिक, डॉ विजेन्दर, डॉ हरीश सचदेवा , डॉ शिवम, डॉ मोनिका, डॉ साद जावेद, डॉ विकास आदि तमाम होम्योपैथिक चिकित्सक उपस्थित रहे।