काकोरी ऐक्शन के शताब्दी वर्ष पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
शाहजहांपुर। जीएफ कालेज में काकोरी ऐक्शन के शताब्दी वर्ष पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर अमर शहीदों को याद किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मोहसिन हसन खां ने अपने वक्तव्य में कहा कि पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाह खां व ठाकुर रोशन सिंह की शहादत देश के लिए एक मिसाल है,ये हमारे लिए प्रेरणा के श्रोत हैं।देश पर प्राण न्योछावर करने वाले इन अमर शहीदों के बलिदान से युवा वर्ग प्रेरित होगा।कार्यक्रम के दौरान एक क्विज कम्पटीशन का आयोजन भी किया गया,जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।इस प्रतियोगिता में बुशरा ने प्रथम, विनीश ने द्वितीय व निकिता यादव ने तृतीय पुरुस्कार
साथ ही सांत्वना पुरस्कार उदित राज तन्वर व आवन्तिका प्रजापति ने प्राप्त किया।विजयी प्रतिभागियों को 17 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा।कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान के डॉ रईस अहमद ने किया।
इस अवसर पर डॉ अब्दुल सलाम,डॉ मोहम्मद तैय्यब,सैयद सुहैल अख्तर नकवी,डॉ स्वप्निल यादव,डॉ पुनीत मनीषी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।