यूनिटी संस्था ने बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
शाहजहांपुर। सामाजिक संगठन यूनिटी की ओर से देवी प्रसाद प्राइमरी स्कूल और देवी प्रसाद बालिका जूनियर हाईस्कूल में आजादी का जश्न मनाया गया। इस दौरान जहां बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, वहीं यूनिटी संस्था की ओर से बच्चों को तिरंगा झंडा व उपहार वितरित किए गए। प्रधान अध्यापिका असिलेखा अवस्थी और रेनू पांडेय की देखरेख में बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में गीत और नृत्य प्रस्तुत कर तालियां बटोरीं। इस मौके पर मुख्य अतिथि समाजसेविका डॉ. संगीता मोहन ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को भारत में ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिली थी। तभी से हर साल इस ऐतिहासिक दिन को भारत के स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। बच्चों को को घर-घर तिरंगा अभियान के बारे में जानकारी देते हुए सभी से अपने घरों में झंडे लगाने का संदेश दिया। साथ ही बच्चों और शिक्षिकाओं को तिरंगा झंडे और बिस्कुट, टॉफ़ी, फल इत्यादि वितरित किए। संस्था अध्यक्ष एकता अग्रवाल, राजुल टंडन, सोनाली सेठ, राजबेटी वर्मा, शशि किरण अवस्थी, पूजा सक्सेना, नीति गुप्ता, कंचन श्रीवास्तव, ज्योति यादव, गौरव पांडेय, आशा कश्यप, गुंजन सक्सेना, ममता मिश्रा आदि का सहयोग रहा।