उत्तरप्रदेशशाहजहांपुर

9 दशक से होने वाले रामलीला मेला की तैयारियां आरंभ

शाहजहांपुर। श्री रामलीला समिति, खिरनीबाग, द्वारा विगत कई वर्षों से जनपद की सबसे पुरानी रामलीला व प्रदर्शनी की तैयारी समाजसेवी चन्द्रशेखर खन्ना ‘धीरू’ की देखरेख में जोर-शोर से चल रही है। मेला सचिव नरेंद्र मिश्रा ‘गुरू’ ने बताया कि 9 दशक पूर्व
आरम्भ हुई खिरनी वाग मैदान पर रामलीला मेला में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामलीला का मंचन तथा मेले का आयोजन उल्लास पूर्वक होगा। इस वर्ष रामलीला पहले से अधिक भव्यता के साथ होगी। रामलीला मैदान में बच्चों के लिए आकर्षक झूले एवं दुकानों की व्यवस्था की जायेगी। दुकानें, स्टाल व ठेले आदि पूर्व निर्धारित नक्शे के अनुसार व्यवस्थित तरीके से लगवाई जाएगी जिससे कि मेला में आने वाले लोगो को कोई असुविधा न हो एवं दर्शकों का मनोरंजन हो सके। आगामी 30 सितम्बर, दिन सोमवार को नगर के विभिन्न मार्गों से श्री गणेश शोभायात्रा निकलने के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण से गणेश पूजन के पश्चात विधिवत रामलीला का शुभारम्भ होगा।
बताया जाता है कि शाहजहांपुर के खिरनी बाग में रामलीला की शुरुआत 1932 में हुई थी. समाजसेवी शिव प्रसाद सेठ और पूर्व सांसद बिशन चंद्र सेठ ने जन सहयोग से इसकी शुरुआत की थी. इस रामलीला के साथ ही श्रीराम राज्याभिषेक शोभायात्रा का भी शुभारंभ हुआ था।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के प्रेरणादायक जीवन को दर्शाने हेतु एवं उनकाअनुसरण करने की शिक्षा प्रद लीलाओं का मंचन करने वाली खिरनी बाग रामलीला एवं मेला की श्री गणेश यात्रा 30 सितंबर 2024 दिन सोमवार को अपराहन 4:00 बजे गांधी गंज से प्रारंभ होकर शहर के चौक , कच्चा कटरा , बहादुर गंज , सदर बाजार व खिरनी बाग मोहल्ले से गुजरती हयी
खिरनी बाग रामलीला मैदान में पहुंचेगी।
भव्य दुकाने एवं कई तरह के झूले, फेरीवाले ,इत्यादि लगने लगे हैं मेले की तैयारी जोर शोर के साथ आरंभ हो चुकी हैं साथ ही रामलीला मंचन के कलाकार भी कई दिनों से अपनी रिहर्सल में जुटे हैं 1 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार को सती मोह, शिव विवाह के साथ रामलीला का मंचन शुरू हो जाएगा आयोजन कमेटी के सभी सदस्य मेले को भव्य व्यवस्थित,एवं आकर्षक बनाने के लिए चंद्रशेखर खन्ना “धीरु” के मार्गदर्शन में मेले को आयोजित करने के लिए मेला सचिव नरेंद्र गुरु ,मेला प्रबंधक नीरज बाजपेई आदि अपनी पूरी टीम के साथ मेले को सफल बनाने हेतु पूरी तन्मयता के साथ मैदान पर डटे हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!