बीएस पब्लिक स्कूल के छात्र.छात्राओं ने स्कूल की डायरेक्टर के साथ किया पौधारोपण
शाहजहांपुर। जलाबाद रोड स्थित महानगर के बी.एस. पब्लिक स्कूल में बृहद स्तर पर पर्यावरण जागरूकता अभियान के अंतर्गत बच्चों द्वारा पौधा रोपण किया गया। पौधारोपङ की शुरुआत विद्यालय डायरेक्टर श्रीमती शालिनी अग्रवाल के शुभ कर कमलों से हुई इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पौधे हवा में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा कम करते हैं और ऑक्सीजन देते हैं. इससे ग्रीनहाउस इफ़ेक्ट कम होता है और पर्यावरण शुद्ध रहता है। वर्तमान समय में बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए हम सभी का दायित्व है कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं व उनकी नियमित देखभाल भी करें।
इसी क्रम में विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में पौधारोपण कर प्रकृति के प्रति अपनी कृतज्ञता तथा जागरूकता को प्रदर्शित किया। तथा आने वाले समय में इसी प्रकार पौधा धरा को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षकों का अभूतपुर योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य एस.सी राय ने वृक्षों का हमारे जीवन में क्या महत्व है उसके ऊपर विस्तार से प्रकाश डाला।