छात्र परिषद् का अलंकरण समारोह
शाहजहांपुर। केंद्रीय विद्यालय प्रथम कैंट में छात्र परिषद का गठन एवं अलंकरण समारोह पूरी गरिमा और प्रोटोकॉल के साथ संपन्न हुआ। जैसा की निर्धारित है कि प्रत्येक केंद्रीय विद्यालय में छात्रों की एक छात्र परिषद् बनाई जाती है और इसमें छात्र पदाधिकारियों को शपथ तथा अलंकरण के द्वारा पद आवंटित किए जाते हैं। इस छात्र परिषद के गठन के पीछे छात्रों में स्वशासन, अनुशासन और नेतृत्व की क्षमता के विकास का लक्ष्य रखा गया है।
विद्यालय के बारहवीं विज्ञान वर्ग के छात्र अमन को विद्यालय का स्कूल कैप्टन और बारहवीं ब की छात्रा कुमुद सक्सेना को विद्यालय का गर्ल स्कूल कैप्टन बनाया गया। विद्यालय के वाइस कैप्टन क्रमशः प्रवीणिका एवं अभिनव सक्सेना बनाए गए हैं।
विद्यालय प्रांगण में आयोजित अलंकरण समारोह में विद्यालय के प्राचार्य एमके गुप्ता ने छात्रों को छात्र परिषद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर दोनों स्कूल कप्तान ने सभा को संबोधित किया और अपने विद्यालय का नाम सदैव ऊंचा रखने तथा अनुशासन के साथ पठन-पाठन करने के प्रति अपने संकल्प को व्यक्त किया। अपने संबोधन में प्राचार्य एमके गुप्ता ने सभी छात्रों का आह्वान किया कि अभी छात्र अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और खूब मन लगाकर पढ़ाई करें। स्वस्थ रहकर यदि छात्र अपनी पढ़ाई करेंगे तो न केवल अपना अपने परिवार का समाज का बल्कि देश का भी ध्यान रख सकेंगे और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में स्वयं एक अंग बन सकेंगे। प्राचार्य श्री एमके गुप्ता ने नवगठित छात्र परिषद के समस्त पदाधिकारी को बधाई और शुभकामना दी।
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य श्री जगबीर सिंह जी ने किया। अपने संबोधन में जगवीर सिंह ने छात्रों को सदैव अपने विद्यालय में अच्छे वातावरण के निर्माण एवं पढ़ाई लिखाई को सर्वोपरि रखते का आह्वान किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के स्पोर्ट्स टीचर मुरलीधर एवं योग तथा खेल कोच गुंजन और कमल कृष्ण आदि की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम का सफल संचालन, रचना एवं आयोजन में विद्यालय के हिंदी प्रवक्ता भारत अनुराग पांडेय का योगदान महत्त्वपूर्ण रहा।