शिव बारात की समीक्षा हेतु कोतवाली में हुई बैठक
शाहजहांपुर। कोतवाली परिसर में आगामी 17 अगस्त पर निकलने वाली शिव बारात के संबंध में सिटी मेजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार एवं सीओ सिटी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमे शिव बारात की समीक्षा करते हुए बारात में आने वाली दिक्कतों के बारे पूछा गया ।
व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने कहा कि बारातमें आसपास के जिलो से लाखों की संख्या में पब्लिक आती है और यहाँ की सारी रोड चारखंबा से चौक कच्चा कटरा घंटाघर बहादुरगंज सदर बाज़ार तक सीवर लाइन की खोदायीं से रोड जगह जगह धसी हुई है इसी रोड पर लाखों की संख्या जे साथ शिव बारात निकलेगी इसको तुरंत सही करवायी जाये ।
व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री सुरेंद्र सिंह सेठ ने कहा कि रोडे सही से नहीं बनायी जा रही जिससे रोड बार बार धस रही है ।
शिव बारात के आयोजक आशीष गुप्ता ने कहा कि बिजली के तार नीचे लटके हुए है इसको सही करवाया जाए पिछली बार भी यही दिक़्क़त आए थी ।
इस मौके पर राजीव खन्ना ,दीप श्रीवास्तव,राजीव सिंह ,सुशील दीक्षित,अखिल मिश्रा,आलोक मिश्रा ,प्रभाकर वर्मा ,सतीश सिंह नगर निगम , जल निगम ,बिजली विभाग से आदि प्रमुख लोग शामिल हुए अंत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर ने आये लोगो धन्यवाद प्रेषित किया ।