प्रतियोगी कार्यक्रम से छात्र /छात्राओं में स्पर्धात्मक क्षमता,आत्मविश्वास एवं ज्ञान में वृद्धि होती है : प्रो.मोहसिन
शाहजहांपुर। जी.एफ कॉलेज में काकोरी षड्यंत्र के शहीदों की शताब्दी वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में 9 अगस्त से 17 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए,जिनमें संगोष्ठी वाद-विवाद,निबंध प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता,क्विज़ कम्पटीशन,पोस्टर मेकिंग कम्पटीशन,कविता पाठ आदि प्रतियोगिताएं शामिल थीं।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.मोहसिन हसन खां ने कहा कि प्रतियोगी कार्यक्रम से छात्र /छात्राओं में स्पर्धात्मक क्षमता,आत्मविश्वास एवं ज्ञान में वृद्धि होती है।
ये सभी कार्यक्रम डॉ मोहम्मद तारिक़,अब्दुल सलाम,डॉ मोहम्मद तैयब,डॉ सैयद मुजीबुद्दीन,डॉ खलील अहमद, प्रो.फैयाज़ अहमद एवं डॉ अरीब अंजुमरहमान की देख-रेख में सम्पन्न हुआ। काकोरी षड्यंत्र विषय की निबंध प्रतियोगिता मे मन्तशा प्रथम, सानिया फातिमा द्वितीय,निकिता यादव व सानिया तृतीय स्थान पर तथा सांत्वना पुरस्कार ज्योति वर्मा,सना एवं इंशा को प्राप्त हुआ,जिसके निर्णायक मंडल में प्रो. फैयाज़ अहमद, प्रो. मोहम्मद साजिद खान और डॉ परवेज़ मोहम्मद रहे। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में यशी गुप्ता प्रथम, विकास प्रजापति द्वितीय,अशोक कुमार तृतीय तथा नितिन कुमार, हसना खान,बुशरा को सांत्वना पुरस्कार मिला,जिसके निर्णायक मंडल में डॉ मोहम्मद तारिक़,मक्फी फातिमा एवं विदुषी रहे।समस्त कार्यक्रम का संचालन डॉ रईस अहमद ने किया।