शाहजहांपुर

“गुलिस्ता बॉटेनिका सोसायटी” द्वारा जीएफ जीएफ कालेज में किया गया विभागीय सेमिनार का आयोजन

शाहजहांपुर। जी एफ कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में “गुलिस्ता बॉटेनिका सोसायटी” द्वारा एक विभागीय सेमिनार का आयोजन किया गया,जिसका विषय “बेसिक टूल्स एंड टेक्निक्स ऑफ रिकामविनेन्ट डी० एन० ए० टेक्नोलॉजी ” था। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते प्राचार्य प्रो. मोहसिन हसन खां ने कहा कि छात्र-छात्राओं द्वारा सेमिनार में भाग लेने से विषय से सम्बंधित नवीन जानकारी,शोध पत्र लिखने की शैली आदि का ज्ञान प्राप्त होता है।डॉ मोहम्मद सईद अख्तर ने बताया कि कृषि के क्षेत्र में रिकामबिनेन्ट डीएनए की बहुत उपयोगिता है।फसलों की खपत, गुणवत्ता तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये इसका उपयोग निरंतर किया जा रहा है तथा नित नई प्रजातियाँ पैदा की जा रही हैं,जिससे किसानों की उपज में कई गुना इजाफा हुआ है।सेमिनार में शोध पत्र प्रस्तुति में अफीफा अली ने प्रथम, हुदा खान ने द्वितीय तथा अदिति सक्सेना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसमें बीएससी तथा एमएससी के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।संजना सिंह सना फातिमा, खिज्रा खाँ, तैयबा खान आदि छात्राओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ शाजि़या बी ने किया।विभागाध्यक्ष डॉ सैयद सुहेल अख्तर नकवी ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए सबका आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में वनस्पति विभाग के डॉ अजहर सज्जाद,डा अकील अहमद खान,डा श्वेता मल्होत्रा, डा सैयद साद तथा डॉ शोएब अहमद ने अपना महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!