राजीव गांधी की बजह से भारत में संचार क्रांति देखने को मिल रही है : मुन्ना
शाहजहॉपुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता(मुन्ना) के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय ‘राजीव भवन टाउन हॉल’ पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई,जिसमे उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
गोष्ठी में बोलते हुए जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता ने कहा कि 19 वीं सदी में 21 वीं सदी की सोंच रखने वाले आधुनिक भारत के निर्माता राजीव गांधी की बजह से भारत में संचार क्रांति हर क्षेत्र में देखने को मिल रही है , उनकी बजह से ही 18 वर्ष की उम्र में ही युवाओं को वोट का अधिकार दिया गया।
यदि आज वो जीवित होते तो भारत की तस्वीर ही अलग होती।
महानगर अध्यक्ष पवन सिंह ने उनको याद करते हुए कहा की शाहजहापुर से उनका विशेष लगाव था क्योंकि स्वर्गीय जितेंद्र प्रसाद बाबा साहब उनके सलाहकार थे,ओसवाल फैक्ट्री लगवाकर सैकड़ों परिवारों को नौकरियां दी।
गोष्ठी का संचालन जिला उपाध्यक्ष फुरकान अहमद कुरैशी ने किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य कृष्ण विनोद मिश्रा,कांग्रेस नेता अनस इकबाल,युवा कांग्रेस अध्यक्ष रामजी अवस्थी,एनएसयूआई अध्यक्ष रफी उल हसन,अल्प संख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष सईद अंसारी,अल्प संख्यक कांग्रेस प्रदेश सचिव जाने आलम,पार्षद अब्दुल सत्तार लाले,अजय पाठक,फरमान खान, परवेज अहमद,सुशील शर्मा,सुधीर गुप्ता,साजिद खान,हरनाम कटियार,शाश्वत मिश्रा,राहिल अंसारी सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे ।